आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल,1 युवक हालत गंभीर अलीगढ़ रेफर।

 

हाथरस जिले की कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर सासनी कस्बे के निकट बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जहां दो बाईकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

दो बाईकों को आमने सामने की भीषण भिड़ंत।

आपको बता से की सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ हाइवे पर राधिका ढाबे के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार हादसे में बिलखोरा खुर्द का युवक घायल दुर्घटना में घायल हुए युवकों में से एक की पहचान संजय पुत्र गजेंद्र, निवासी बिलखोरा खुर्द, के रूप में हुई है।

हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल।

वही हादसे की सूचना मिलते ही सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल संजय को उठाया और सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने संजय का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, गंभीर चोटों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया। दुर्घटना में घायल हुआ दूसरा युवक, जिसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, वह स्वयं ही अपने निजी वाहन से उपचार के लिए हाथरस चला गया। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर हाईवे पर यातायात सामान्य कराया और आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments