पोस्ट ऑफिस कर्मचारी पर सुकन्या समृद्धि खातों में जमा राशि गबन करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,बेटियों के भविष्य की जमा पूंजी हड़प गया कर्मचारी।

 

हाथरस जिले की सासनी तहसील के चंदैया गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में एक गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है।जहां कुलदीप नामक एक पोस्ट ऑफिस कर्मचारी पर ग्रामीणों के लाखों रुपए गबन करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। ग्रामीणों का दावा है कि पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ने लोगों से उनके डाकघर खातों में जमा करने के लिए रुपए लिए, लेकिन उन्हें खातों में जमा न करके खुद हड़प लिए है।

सुकन्या समृद्धि योजना के खातों से लाखों का गबन।

मामला मुख्य रूप से सुकन्या समृद्धि योजना के खातों से जुड़ा है,जिनमें लोग अपनी बेटियों के भविष्य के लिए छोटी बचत जमा करते हैं।पीड़ित ग्रामीणों के अनुसार,कर्मचारी कुलदीप ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।पीड़ितों में से एक, अविनाश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के सुकन्या खाते में ₹3,000 जमा करने के लिए कर्मचारी को दिए थे, लेकिन ये पैसे न तो खाते में जमा हुए और न ही उनकी पासबुक पर चढ़े। ग्रामीणों का अनुमान है कि कर्मचारी कुलदीप इन कई खातों से करीब ₹3 से ₹4 लाख की राशि लेकर फरार हो गया है।

ग्रामीणों ने की पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से शिकायत।

मामले की गंभीरता के बावजूद, पोस्ट ऑफिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह अलीगढ़ स्थित उच्चाधिकारियों के स्तर से की जाएगी। वहीं इस वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में, सासनी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले में किसी भी ग्रामीण या पोस्ट ऑफिस की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Post a Comment

0 Comments