हाथरस जिले के मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला अधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ ही वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराये जाने के निर्देश दिए।
मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के मुख्य गेट के सामने और परिसर के अंदर वाहन खड़े होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगाह किया कि भविष्य में इस प्रकार लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीज पवन कुमार, निवासी ग्राम पदू से जानकारी करने पर पवन कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के संबंध में विपक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट की गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल थाना मुरसान को उक्त प्रकरण के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही प्राथमिक उपचार हेतु मरीज को दी गई दवाओं के संबंध में उपस्थित चिकित्सक डा0 अनुज यादव से जानकारी की।
स्वास्थ्य केंद्र पर दवा वितरण पंजिका का अवलोकन किया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने औषधि वितरण कक्ष में उपस्थित फार्मासिस्ट चन्द्रभान सिंह से दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी की और दवा वितरण पंजिका का अवलोकन के साथ ही स्टॉक पंजिका का सत्यापन किया, जो कि सही पाया गया। इसके पश्चात् उन्होंने एम0ओ0आई0सी0 डा0 चन्द्रवीर सिंह से प्रमुखतः स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों तथा उपचार हेतु दी जा रही दवाओं के बारे में जानकारी की। जिस पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुख्यतः सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से ग्रसित मरीज आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं, आने वाले सभी मरीजों को दवाऐं दी जा रही हैं, इसके अलावा आवश्यता पड़ने पर खून की जाँच स्वास्थ्य केन्द्र पर ही की जाती है। इसी क्रम में उन्होंने दंत चिकित्सक कक्ष में उपस्थित डेंटल सर्जन मितांशी सिंह से आने वाले दंत रोगियों के बारे में जानकारी की तथा विजिटर पंजिका का अवलोकन किया। दंत चिकित्सक कक्ष का प्लास्टर जीर्ण-क्षीर्ण होने पर जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए मरम्मत संबंधी कार्यों की कार्य योजना तैयार कर प्रथम दृष्टया आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले प्रसव की जानकारी ली।
स्वास्थ्य पर्येवेक्षण अधिकारी वीना सिंह से वैक्सीन के अलावा टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी कर छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने एक्स-रे कक्ष, एम0ओ0आई0सी0 कक्ष में उपस्थिति पंजिका, सी0सी0टी0वी0 संचालन, डी0पी0एम0 कक्ष में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण के संबंध में जानकारी की तथा एनबीसीयू कक्ष/प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान तैनात स्टॉफ नर्स से प्रतिमाह होने वाले प्रसवों की संख्या के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
केंद्र आपे साफ सफाई और सीसीटीवी संचालित के आदेश।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की साफ-सफाई के अलावा शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ ही सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरों का संचालन एवं प्रकाश के उचित प्रबंध कराये जाने व अनावश्यक सामग्री को निर्धारित स्थलों पर रखवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के मुख्य गेट के बाहर गंदगी एवं जलभराव होने पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल जल निकासी कराये जाने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। मुख्य गेट के बाहर मार्ग के किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के संबंध में जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी मुरसान को वाहनों को तत्काल हटवाने एवं चेतावनी के साथ वाहन मालिकों को भविष्य में वाहनों को स्वास्थ्य केन्द्र के सामने खड़ा न करने हेतु निर्देशित करें, पुनरावृत्ति होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।





0 Comments