हाथरस जिले में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और मारपीट हो गई।अचानक हुई मारपीट की घटना से इलाके में अफरा तफरी मची।इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल हो गई।मारपीट की घटना में एक युवक नितिन घायल हो गया।दो पक्षों में मारपीट को देख मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुट गई।घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई।लेकिन मारपीट करने आए एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।वही इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे हुई मारपीट।
आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडु का है।जहां एक युवक नितिन पुत्र कृष्णा पूरी निवासी श्री नाथ मंदिर के पास रहने वाला है। जहां आज शाम को कुछ लोग नितिन को पूछते हुए उसके घर पहुंच गए और नितिन से रुपए मांगने लगे।इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और देखते देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे।इस मारपीट की घटना में महिलाएं भी कूद गई।अचानक हुई मारपीट की घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। इस मारपीट में एक युवक नितिन को गंभीर चोटें आई हैं।
मारपीट में घायल युवक अस्पताल में भर्ती।
वही मारपीट कर रहे कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए थे मोहल्ले में लोगों की भीड़ को बढ़ता देख सभी बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुड़ गई। वही मारपीट में घायल हुए नितिन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 Comments