गृह क्लेश में युवक ने धारदार हथियार से अपना गला काटा,गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर,पुलिस जांच में जुटी।

हाथरस जिले में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया।परिजनों गंभीर घायल हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वही स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

युवक ने नुकीली चीज से अपना गला रेता हुआ गंभीर घायल।

आपको बता दे कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला अलगर्जी नगला निवासी अमित कुमार पुत्र रामहरि उम्र 20 वर्षीय युवक ने कल देर रात गृह क्लेश के चलते किस धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया।लहूलुहान हालत में युवक को उसका भाई उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुंचा,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

गंभीर हालत में युवक अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर।

वही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले में जांच पड़ताल में जुट गई।हालांकि युवक के भाई का कहना कि कोई बात नहीं हुई है।बिना किसी बात के इसने किसी नुकीली चीज से अपना गला काट लिया है।इसे हम इलाज के लिए अलीगढ़ ले आए है,अब इसकी हालत ठीक है।

Post a Comment

0 Comments