हाथरस जिले के बांगला जिला अस्पताल से एक ई रिक्शा चोरी कर शातिर बदमाश फरार हो गया।शातिर बदमाश ने ई रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिलाया और बेहोशी की हालत में ई रिक्शा चालक को शातिर अस्पताल में छोड़कर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।चालक को देर शाम जब होश आया तो अपना ई रिक्शा तलाशने का प्रयास किया।सूचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
ई रिक्शा चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई रिक्शा ले उड़े।
मिली जानकारी के अनुसार ख़ज़ान सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी गांव नगला खोसली थाना हाथरस जंक्शन ई रिक्शा चलाने का कार्य करता है।आज सुबह घर से शहर में ई-रिक्शा लेकर निकले थे।तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक सवारी को बांगला जिला अस्पताल लेकर आए थे।सवारी के रूप बैठे बदमाश ने अस्पताल से दवा लेने का बहाना बनाया।फिर शातिर ने ई रिक्शा चालक को बातों में लेकर नशीली कोल्डड्रिंक पीला दी और कान खुजाने के लिए ई रिक्शा की चाबी ले ली और चालक जैसे ही बेहोशी की हालत में हुआ तो शातिर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।पीड़ित ई रिक्शा चालक ने जमीन बेचकर अपनी गुजर बसर के लिए ई रिक्शा खरीदा था
जमीन बेच कर खरीदी ई रिक्शा लेकिन शातिर ले गए।
वही जब ई रिक्शा चालक खजान सिंह को होश आया तो उसने अपने परिवार के लोगो को अपने साथ हुई घटना की सूचना दे दी।वही डॉयल 112 पर भी कॉल करके घटना की जानकारी दी।सूचना मिलने पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी।
0 Comments