हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस अब इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुरालियों पर आरोप।
आपको बता दें कि सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरनगर का है। जहां एक 24 वर्षीय विनेश उर्फ पप्पी पत्नी सचिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।राजस्थान के डिंग जिले की रहने वाली विनेश की शादी सासनी के गांव वीर नगर निवासी सचिन के साथ करीब 6 साल पहले हुई थी।वही विनेश ने अभी एक बच्चे को जन्म दिया था।तभी से उसकी हालत बिगड़ने लगी थी।अब उसकी मौत हो गई है।
मृतिका का भाई बोला बहन को प्रताड़ित करते थे।
वहीं मृतक विवाहिता विनेश के भाई दिनेश ने बहन के ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए है।भाई ने कहा ससुराल वाले उसे काफी परेशान करते थे। कुछ दिन पूर्व ही डिलीवरी हुई थी।हमें लगता है कि जहर दिया होगा पोस्टमार्टम में पता चलेगा।वही इस पूरे मामले में पुलिस अब तहरीर का इंतजार कर करी है,उसी आधार पर मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू करेगी।
0 Comments