टेंपो ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर,एक युवक की मौत दो घायल,चालक टेंपो छोड़कर फरार।


हाथरस जिले के सादाबाद-मुरसान मार्ग पर बाइक सवार 3 लोगों को एक तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी।इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।वही दूसरा युवक घायल हो गया।हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई।वही हादसे की सूचना लोगो ने पुलिस को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टेंपो ने बाइक सवार दो भाई और भतीजे को मारी टक्कर।

आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली मुरसान क्षेत्र के सादाबाद मुरसान मार्ग पर गांव अमरपुर के पास का है जहां आज बाइक सवार तीन लोगों को तेज गति से आ रहे एक टेंपो ने टक्कर मार दी।इस हादसे में तौफीक पुत्र रफीक की मौत हो गई और तौफीक का भाई और भतीजा इस में घायल हो गया।मृतक तौफीक मुरसान कस्बे का रहने वाला था,अपने भाई और भतीजे के साथ सादाबाद जा रहा था,तभी हादसे का शिकार हो गया।पुलिस ने तौफीक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

हादसे के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया है।पुलिस अब टेंपो चालक की तलाश कर रही है।वही शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर दी है।मृतक तौफीक के भाई का कहना है कि हम 3 लोग बाइक जा रहे थे टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे मेरा भाई गिर गया और टेंपो ने उसे कुचला दिया।

रिपोर्ट:- मोनू मीर।

Post a Comment

0 Comments