हाथरस शहर के सुप्रसिद्ध बोहरे वाली देवी माता मंदिर के पुजारी के साथ नामजद लोगो ने मंदिर में घुसकर लात घूंसो और बेल्टों से जमकर मारपीट कर दी।मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कुछ लोग हाथों में बेल्ट लेकर पहले मंदिर में घुसे और पुजारी के साथ गाली गलौज करते हुए मंदिर से घसीटकर बाहर लगाकर जमीन पर गिराकर जमकर पीटा।मंदिर का पुजारी चीखता चिल्लाता रहा लेकिन कोई बचाने नहीं आया।पीड़ित पुजारी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करी है।
मंदिर के पुजारी को लात घूंसो और बेल्टों से जमकर पीटा।
आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर का है जहां माता के मंदिर पर मुकेश चतुर्वेदी नाम के एक पुजारी बैठते है।कल देर रात पुजारी मंदिर में बैठे थे तभी कुछ लोग हाथों में बेल्ट लेकर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए मंदिर के पुजारी को घसीटे हुए मंदिर से बाहर लाकर लात घूंसो और बेल्टों से जमकर मारपीट कर दी।मारपीट कर रहे लोग पुजारी पर आरोप लगा रहे थे कि युवती को हाथ लगाएगा तेरी इतनी हिम्मत कैसे हुई।लोग पीटते रहे और पुजारी चीखता चिल्लाता रहा।पुजारी के साथ हुई मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट में घायल हुए पुजारी ने पुलिस से की शिकायत।
मारपीट में घायल पुजारी मुकेश चतुर्वेदी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि कुछ लोगो ने मंदिर में घुसकर उनके साथ लात घूंसो और बेल्टों से जमकर मारपीट की है।पुलिस ने घायल पुजारी का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
0 Comments