यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली मुरसान क्षेत्र में व्यापारी के घर लूट के प्रयास मुकदमे में मुठभेड़ के मामले में अज्ञात में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान द्वितीय पक्ष की गिरफ्तारी के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष उ0नि0 ममता व प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम निरीक्षक मुकेश कुमार को कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।वही इस प्रकरण से सम्बन्धित अभियोगो की निष्पक्ष विवेचना हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को विवेचना सुपुर्द कर दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा द्वितीयपक्ष के माता-पिता, भाई व अलीगढ़ व इगलास के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण से पुलिस कार्यालय पर उनकी शिकायतो को गम्भीरता से सुना गया तथा उनसे वार्ता की गयी तो परिजनो द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष व प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम को निलम्बित कर दिया गया है । हम लोग पुलिस कार्यवाही से पूर्णतः संतुष्ट है ।
0 Comments