हाथरस जिले की कोतवाली मुरसान क्षेत्र में व्यापारी के घर हुई लूट के प्रयास की घटना में पुलिस मुठभेड़ का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। जहां एक तरफ मुठभेड़ में घायल हुए युवक के परिजन युवक को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने और फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुरसान कस्बे के व्यापारी भी अब खुलकर सामने आ गए हैं। व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया है।व्यापारियों का कहना है कि अगर स्वाभिमान से जीना है,तो बाजार बंद करके प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरना पड़ेगा।
व्यापारी के घर लूट का प्रयास पुलिस ने की थी मुठभेड़।
आपको बता दें कि कोतवाली मुरसान क्षेत्र के कस्बे में कुछ दिन पूर्व एक व्यापारी अमित अग्रवाल के घर लूट की घटना का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।जिसमें एक आरोपी ओमवीर और सोनू के पैर में गोली लगी थी।दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।वही इस घटना के बाद आरोपी युवक सोनू के परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई को फर्जी बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में एसपी हाथरस चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने मुरसान कोतवाली प्रभारी ममता सिंह का स्थानांतरण कर दिया है।
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन पुलिस की कार्यवाही को सही बताया।
इस पूरे मामले में पीड़ित व्यापारी अमित अग्रवाल के साथ हाथरस जिले का व्यापार संगठन खड़ा हो गया है। संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है,उससे हम संतुष्ट है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की है। लेकिन प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव के तहत एक व्यापारी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।व्यापारी को राजनीतिक और गुंडे के परिवार द्वारा धमकियां मिल रही हैं।इसके विरोध में मुरसान के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है।
0 Comments