पारिवारिक विवाद में देवरानी पर जेठानी को आग लगाकर जलाने का आरोप,आग से झुलसी महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

 

हाथरस जिले के गांव नगला उसुरा में पारिवारिक क्लेश के चलते परिवार की महिलाओं में आपस में विवाद हो गया।विवाद इतना बड़ा की एक महिला मधु को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया।हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने घर पर अकेली थी।परिवार के सभी लोग खेत पर काम कर रहे थे।वही परिजन महिला को जली हुई हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने आग से झुलसी महिला का उपचार किया।वही इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी,सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घर में खाना बना रही महिला को आग के हवाले किया।

आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला उसुरा का है जहां आज दोपहर एक लक्ष्मी नाम की महिला मधु पत्नी प्रमोद के घर कुछ लोगो के साथ पहुंची।दोनों महिलाओं के बीच पुराने मुकदमे को लेकर विवाद खड़ा हो गया।आरोप है कि दूसरी महिला लक्ष्मी ने मधु की साड़ी में आग लगा दी।जिससे 40 वर्षीय मधु झुलसकर गंभीर घायल हो गई।घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग खेत पर काम करने गए हुए थे।वही सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।घायल हालत में मधु को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजन घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

घायल महिला मधु के पति प्रमोद का आरोप है कि उसके छोटे भाई रघुवीर की शादी लक्ष्मी के साथ हुई थी।इस शादी को कराने के लिए दलाल राजेन्द्र ने उनसे 50 हजार रुपए लिए थे।लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह पहले से शादी शुदा है तो उन्हें कोर्ट उसके खिलाफ कोर्ट में केश डाल दिया।इस मुकदमे में 18 तारीख पड़ी है,यह महिला समझौता करने का दवाब डाल रही है।इस लिए इसने मेरी पत्नी को आग से जला दिया है।

Post a Comment

0 Comments