इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकऱ हुआ राख।

हाथरस जिले में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।मार्किट में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने की सूचना पर आस पास की दुकान वालो में हड़कंप मच गया।दुकान में आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़िया मौके पर पहुंच गई।बमुश्किल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।

आपको बता दे कि कोतवाली सादाबाद क्षेत्र स्थित गांधी मार्केट के पीछे स्थित बांस मंडी में स्थित योगेश अग्रवाल पुत्र गोपालदास अग्रवाल की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर आसपास के स्थानीय दुकानदारों और  मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। मौके पर क़स्बा इंचार्ज अंकित चौधरी मे टीम के साथ पहुँच गए। करीब 1 घंटे की कड़ी में मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Post a Comment

0 Comments