मुरसान थाना पुलिस द्वारा लूट की घटना में की गई मुठभेड़ को सपा सांसद ने फर्जी बताया,दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग,पंचायत और आंदोलन की चेतावनी दी।

 

हाथरस जिले के मुरसान थाना पुलिस ने 3 दिन पूर्व एक युवक को लूट की घटना के एक आरोप में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी ओमवीर सिंह उर्फ सोनू के पैर में गोली मार दी।वही उसके साथी देवा को गिरफ्तार कर लिया।अब इस मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है और मामले में जमकर राजनीति शुरू हो गई है।पुलिस एनकाउंटर में घायल युवक जाट समुदाय से है,इस लिए जाट समाज एक जुट हो गया और मुरसान थाना पुलिस पर कार्यवाही की मांग करते हुए मुठभेड़ में पकड़े दोनों युवकों निर्दोष बता रहा है।

सपा सांसद ने मुठभेड़ को फर्जी बताया दोषीयो पर कार्यवाही की मांग।

वही इस मामले में आज थाना इगलास के गांव बड़ा नगला में पहुंचे समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाथरस पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए, एनकाउंटर में शामिल दोषी पुलिस वाले पर कार्यवाही की मांग की है।उनका कहना है कि पुलिस शरीफ आदमी को अपराधी बना रही है।जल्द इसमें प्रभावी कार्यवाही की जाए अगर कुछ नहीं होता तो हम जगह जगह पंचायत करेंगे।इस फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ आंदोलन करेंगे।जब तक दोषी पुलिस कर्मी दंडित नहीं हो जाएंगे तब तक चुपचाप नहीं बैठेंगे।पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैरों में ही लगती है और कही नहीं लगती। विशुद्ध रूप से यह फर्जी एनकाउंटर है।

अन्य राजनीतिक दलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन जांच की मांग।

वही इस मामले में अन्य राजनीतिक दलों ने आज जिला अधिकारी हाथरस को एक ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मुठभेड़ में घायल हुए युवक को तत्काल रिहा करने की मांग करी है। वहीं जिलाधिकारी राहुल पांडे ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments