खाद्य विभाग को चिंटू स्वीट्स पर मिली 55 किलो दूषित मिठाई कराई नष्ट,वीरेश स्वीट्स पर मिली खराब सोनपापड़ी,फूड विभाग ने की कार्यवाही।

 

अगर मिठाई के शौकीन है तो इस दिवाली सावधान हो जाए।कही अपनी मिठाई में मिलावट तो नहीं है।कही मिठाई विक्रेता आपको मिठाई के नाम पर मीठा जहर तो नहीं परोसा रहे है। हाथरस में दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य  सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम लगातार छापामार करवाई कर रही हैl आज शहर के प्रमुख विभिन्न प्रतिष्ठानों/ स्थानो का छापामार कार्रवाई और निरीक्षण  किया गया है। खाद्य विभाग टीम द्वारा सर्वप्रथम चिंटू स्वीट्स का निरीक्षण किया गया मौके पर दूषित मिठाई लगभग 55 किलो को खाद्य कारोबार कर्ता को सचेत करते हुए नष्ट कर दिया गया।साथ ही मौके पर छेना मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l 

शंकर स्वीट्स और वीरेश स्वीट्स पर खाद्य विभाग की छापेमारी।

इसक़े अतिरिक्त शंकर स्वीट्स, वीरेश स्वीट्स की दुकानों के निरीक्षण किए गए।वीरेश स्वीट्स के यहां से 15 किलो सोनपापड़ी जो कि खराब हो चुकी थी को नष्ट कराया गया। वही आगरा रोड स्थित शंकर स्वीट्स को निरीक्षण कर साफ सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। इस प्रकार सचल दल द्वारा कुल 3 विधिक नमूने संग्रहित किए गए एवं साफ सफाई हेतु खाद्य कारोबार कर्ताओं को निर्देशित करते हुए सुधार की चेतावनी भी जारी की गई,और अग्रिम कार्रवाई राजकीय खाद्य प्रयोगशाला  द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ विकास कुमार सुरेंद्र कुमार गोंड ओमकार कुशवाहा एवं करतार सिंह पारुल सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments