पायदान बनाने वाली एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग,लाखों का माल आग में जलकर राख,

 

हाथरस शहर के नवीपुर इलाके में स्थित एक पायदान बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक आग में लाखों का माल जल चुका था।

पायदान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

आपको बता दे कि कोतवाली सदर क्षेत्र के नवीपुर खुर्द स्थित एक पैरों के पायदान  बनाने की फैक्ट्री में आज अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।फैक्ट्री में अचानक लगी आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई।फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा माल आग में जलकर खाक हो चुका था।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।

वही फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।फैक्ट्री में पैरों के लिए पायदान बनाए जाते है,आग लगने  का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।फैक्ट्री मालिक से जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments