यूपी के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया।इस भीषण सड़क हादसे में एक साथ 5 गाड़ियों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।इस हादसे में एक कार सवार दो लोग घायल हो गए।सड़क हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर वाहनों की काफी लम्बी लाइन लग गई जिसे जाम लग गया।सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।हादसे को देख को भाजपा सदर विधायक अंजुला माहौर भी रुक गई।
चारों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत 2 लोग घायल।
आपको बता दे कि सासनी कोतवाली क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ हाइवे पर कंकाली मंदिर के पास अचानक 5 कारों की भीषण भिड़ंत हो गई।सभी कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 कारों के परखच्चे उड़ गए।हादसे को देख मौके पर लोगो भीड़ जुटी है।एक कार में सवार दो घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।वही हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया।सड़क पर लोगो की भीड़ और पुलिस को देख भाजपा विधायक अंजुला माहौर भी वहां रुक गई और सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार से हादसे की जानकारी ली।
भाजपा विधायक अंजुला माहौर ने हादसे की जानकारी ली।
पुलिस ने हादसे ने क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवाया गया।सभी कारों को सासनी कोतवाली पहुंचाया गया।वही विधायक अंजुला माहौर ने इस हादसे को देख बताया कि हादसा बहुत ही दुखद गनीमत रही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है,4 कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।थाना प्रभारी को करवाई हेतु बोला गया है।



0 Comments