उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में उस समय दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं,जब 3 मासूम बच्चे अपने घर के लिए मिठाई लेकर लौट रहे थे, तभी अचानक एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई वही दो गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैक्टर ने 3 मासूम बच्चों को कुचला एक की मौत दो घायल।
मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा कोतवाली हंसायन क्षेत्र के गांव रति के नगला के पास हुआ है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चे सड़क किनारे से अपने घर की ओर जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।हादसा इतना भीषण था कि प्रशांत पुत्र यतेंद्र उम्र 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि इस हादसे में दो किशोर मयंक पुत्र मनोज और राज पुत्र गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे को देख मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
वही हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और घायल बच्चों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं, मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे को देख मौके पर जुटी लोगो भीड़।
गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।जहां दिवाली के त्यौहार की खुशियां में मातम का सन्नाटा पसरा है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,एक तरफ लोगों के घरों में दीये जल रहे हैं, तो दूसरी ओर एक घर का चिराग बुझ गया।पुलिस ने कहा है कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क पर गति नियंत्रण और सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।




0 Comments