ताजमहल देखकर लौट रहे कार सवार युवक हुए हादसे का शिकार,कार पेड़ से टकराई एक युवक की मौत 4 युवक घायल।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां सभी घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

ताजमहल घूमकर लौट रहे कार सवार युवक हुए हादसे का शिकार।

आपको बात दे कि कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।,जिसमें साहिल उम्र 26 वर्ष, की मौत हो गई,और अन्नू, हिमांशु, राजा और आकाश घायल हो गए।कार सवार पांचों युवक अलीगढ़ से आगरा ताजमहल घूमने गए थे। यह सभी कार से सवार होकर आगरा गए थे,देर रात ताजमहल देखकर सभी लोग वापस लौट रहे थे,तभी रात्रि में करीब 1:30 बजे, जब वे आगरा रोड पर सादाबाद से पहले पहुंचे, तो उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी साहिल पुत्र सुशील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अलीगढ़ जिले रहने वाले युवक की हादसे में मौत।

हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद, शेष चारों घायल युवकों को हाथरस से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वही मृतक युवक साहिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया और मृतक युवक के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई।परिजन जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0 Comments