दिवाली की खुशियां मातम में बदली,बाइक सवार टेंपो मिस्त्री को अज्ञात वाहन ने रौंदा हुई मौत,परिवार का रो-रोकर बुरा हाल।

यूपी के हाथरस जिले में अज्ञात वाहन ने गरीब टेंपो मिस्त्री की जान ले ली।काम से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार टेंपो मिस्त्री को टक्कर मार दी।इस हादसे में मिस्त्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। कल हुए हादसे के बाद घर में दिवाली की खुशी मातम में बदल गई।हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बाइक सवार टेंपो मिस्त्री को अज्ञात वाहन ने रौंदा हुई मौत।

आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला उम्मेद निवासी ब्रजेश पुत्र राजवीर सासनी कस्बे में टेंपो मिस्त्री का काम करता था।कल देर रात ऑटोपार्ट्स की दुकान से काम कर घर वापस लौट रहा था,तभी आगरा अलीगढ़ हाइवे पर चौपाल सागर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गया।हादसे की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच और सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े टेंपो मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टेंपो मिस्त्री की मौत के बाद परिवार में दिवाली की खुशियां मातम में बदली।

पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतक ब्रजेश मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरने पोषण करता था।परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार मानने के लिए कल शाम बाइक से घर लौट था तभी हादसे का शिकार हो गया।दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई।

Post a Comment

0 Comments