सिंगर एंडी जाट
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मेला श्री दाऊजी महाराज में पंजाबी दरबार कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की प्रशंसा गीत गाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। " RLD आई रे RLD आई रे"गाना चुनाव के दौरान काफी चर्चा में आया था।इसी गाने को मंच से गा रहे सिंगर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाने से रोका और उसे मंच से हटा दिया गया।
RLD पार्टी से जुड़ा गाना गाने पर सिंगर को मंच से उतारा।
श्री दाऊजी महाराज मेले में रविवार देर रात्रि को पंजाबी दरबार कार्यक्रम आयोजित हुआ था। कार्यक्रम में जैसे ही गायक एंडी जाट ने 'आरएलडी आई रे' गाना सुनाना शुरू किया,तो बीजेपी के लोग वहां हंगामा शुरू कर दिया।जिसके बाद गायक को वहां पर अपना गाना रोकना पड़ा।गायक को रोकने के लिए कुछ लोग मंच पर चढ़ने लगे। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। हंगामा बढ़ता देख सिंगर को मंच से उतारा गया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हो गया।
पंजाबी दरबार में कई कलाकारों दिखाई प्रतिभा।
पंजाबी दरबार कार्यक्रम में पंजाबी गायक रोहित सरदाना, रूबा खान सहित कई सिंगर्स के बाद मध्यरात्रि करीब 12 बजे सिंगर एंडी जाट ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपना पहला गाना 'आरएलडी आई रे' जैसे ही शुरू किया तो वहां मौजूद बीजेपी समर्थक और पदाधिकारी भड़क गए।
RLD गाने पर बीजेपी समर्थकों ने जमकर किया हंगामा
भाजपाइयों और अन्य समर्थको ने गाने के विरोध में हूटिंग शुरू कर दी। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता कुर्सियां छोड़कर मंच तक आ गए। हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया। हंगामा की वजह से माहौल तेजी से बिगड़ने लगा। हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़ ने सिंगर एंडी जाट को गाने से रोक दिया और उन्हें मंच छोड़ने को कह दिया गया। गायक को मंच से उतारे जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता माने और फिर से कार्यक्रम को शुरू किया गया।
0 Comments