हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र घंटाघर स्थित सीखना पान गली को चोरों ने बनाया निशाना चोरों ने पत्रकार की पत्नी से मारपीट कर वहां से आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए ।
पीड़ित पत्रकार ने बताई आपबीती
वहीं पीड़ित पत्रकार मनोज शर्मा ने बताया की रात को वह अपने घर पर सोए हुए थे तभी लगभग 1.45 बजे करीब एक लड़का मेरे घर में घुस आया और मेरे कमरे की किवाड को तोड़कर अंदर घुस गया आवाज सुनकर मेरी पत्नी जग गई जब पत्नी ने चिल्लाया की कौन है तो उसने मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी गर्दन दबा दी और कमरे के अंदर पलंग पर रखा मेरा पर्स लेकर फरार हो गया जिसमें मेरे कुछ रुपए सोने के कुंडल एटीएम कार्ड प्रेस कार्ड और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट रखे हुए थे लेकर फरार हो गया पीड़ित ने बताया कि उसके साथ के चार-पांच लड़के मेरे घर के नीचे भी खड़े हुए थे गली में लोगों से पूछने पर पता पड़ा की इन लोगों ने गली के कई मकानों में ताका झांकी और मकान के गेटो में लात मार कर तोड़ने की कोशिश भी की थी वही गली में 6 से 7 लड़कों के घूमने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है
पीड़ित ने पुलिस द्वारा लगाई जा रही गस्त की आलोचना
सोचने की बात है यह भी है कि जब पुलिस के द्वारा इतनी गस्त लगाने पर इन वेखौफ चोरों पर कोई असर नहीं है और यह लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं पीड़ित पत्रकार सदमे में आ गया है उसका कहना है कि यदि मेरी पत्नी के साथ कुछ अनहोनी घटित हो जाती तो क्या होता
पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को किया सूचित
सुबह जब पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया पुलिस ने गली में स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की तो पता चला की गली में रात को आए दिन लड़के डोलते रहते हैं जो कि अनजान हैं स्थानीय लोगों की बातों को सुनकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
0 Comments