सेठ हरचरन दास गर्ल्स इंटर कालेज में मंडल स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 


आज दिनाँक  15-9 2025 को सेठ हरचरन दास गर्ल्स इंटर कॉलेज हाथरस में मण्डल  स्तरीय वुशू   प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हाथरस, सदाबाद, अलीगढ़ के छात्रों ने भाग लिया जिसमे कि  प्रधानाचार्या  सरिता देवी  और शिक्षकों ने इसका उद्घाटन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया 

खिलाड़ीयों ने किया प्रतिभाग 



जिसमे कि सभी खिलाड़ियों ने अपने अलग अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया जिसमे चंचल, बुलबुल, राधिका, कंचन, साक्षी, परी, तसया, सत्यम, अभय प्रताप, उवेश, दीक्षा ने स्वर्ण पदक एवं दीपिका, परी, राधिका, मुस्कान, चित्रांश वार्ष्णेय ने रजत पदक प्राप्त किये  सभी खिलाड़ियों को स्कूल की प्रधानाचार्या ने मैडल पहना कर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कि कामना कि 

निर्णायक की भूमिका में रहे मोजूद



इस मोके पर निर्णायक कि भूमिका में सुमित शर्मा (वुशू सचिव ), प्रियंका सिंह जी, नवदिता बाजपेयी जी, श्रीमती रानी, अस्मा, जीतेन्द्र कुमार जी, पुष्पेंद्र जी, संजीव जी, जुनैद जी, नीरज जी आदि मौजूद रहे साथ ही सभी पदक विजेता खिलाड़ी का चयन 22 से 24 सितम्बर अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरी प्रतियोगिता के लिए 

Post a Comment

0 Comments