MEESHO ऐप का कस्टमर केयर कर्मी बनकर 71 हजार की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को दिल्ली से किया गिरफ्तार,

 


यूपी के हाथरस जिले में MEESO ऐप कंपनी का फर्जी कस्टमर केयर कर्मी बनकर UPI के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले दो शातिर फ्रॉड को हाथरस के साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।पुलिस ने अब इन दोनों शातिर ठगों को जेल भेज दिया है।

सायबर ठगों को दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आपको बता दे कि रजत पुत्र सुभाष चंद्र निवासी चांदपुर थाना चन्दपा के रहने वाले व्यक्ति ने MEESHO ऐप से शॉपिंग की थी लेकिन बाद में उसे कैंसिल कराने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। दूसरी तरफ से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को मिशो का कस्टमर कर्मी बताया और PHONE PAY और UPI के माध्यम के जरिए 71,342 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की शिकायत साइबर सेल थाने में की थी।

एसपी हाथरस के निर्देशन में हुई साइबर ठगों पर कार्यवाही।

वही इस पूरे मामले में हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंचीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर साइबर सेल टीम ने टेक्निकल इंटेलिजेंस का उपयोग कर फ्रॉड करने वाले शातिर ठगो की तलाश शुरू कर दी। साइबर पुलिस ने दिल्ली में दबिश डालकर आरोपी मनीष पांडेय और उसके साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। मनीष पुत्र व्यास पांडेय मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के नजफगढ़ में रह रहा था। हिमांशु पुत्र बबलू निवासी टैगोर गार्डन दिल्ली का निवासी है।

पुलिस ने ठगों के कब्जे से 49 हजार बरामद किए।

हाथरस साइबर थाना पुलिस ने मनीष से 26,000 हजार रुपये और हिमांशु से 23,हजार 500 सो रुपये बरामद किए हैं। दोनों शातिर ठगों ने MEESHO के फर्जी कस्टमर केयर एजेंट बनकर यूपीआई के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करते थे।वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments