राम बारात की धूम से जगमगा उठा शहर लोगों ने जगह-जगह किया राम बारात का स्वागत

 


हाथरस, आज हाथरस शहर में राम बारात की धूम से पूरा शहर जगमगा गया लोगों ने राम बारात का जगह-जगह स्वागत किया और राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, बने स्वरूपों के दर्शन कर बने पुण्य के भागी 

रामलीला कमेटी द्वारा किया गया भव्य राम बारात का आयोजन




हाथरस में आज रामलीला कमेटी द्वारा राम बारात का आयोजन किया गया यह राम बारात हनुमान गली से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों में से होती हुई मुरसान गेट पर संपन्न हुई राम बारात में रामलीला के संयोजक अविन शर्मा, के साथ कमेटी के सभी लोग उपस्थित रहे इस राम बारात में दर्जनों झांकी निकाली गई जहां सबसे पहले श्री गणेश की झांकी के बाद सभी देवी देवताओं की झांकियों के दर्शन लोगों ने किए रामलीला कमेटी द्वारा पूरे शहर में तरह-तरह की लाइटे लगवाई गई इन लाइटों की रोशनियों से पूरा शहर जगमगा उठा राम बारात में बने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, के स्वरूपों का लोगों ने जगह-जगह आरती करने के बाद स्वागत भी किया इस राम बारात में जगह-जगह लोगों ने तरह-तरह की चीज राम बारात देखने आए लोगों को वितरित की इस राम बारात में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर भी मौजूद रही 

भव्य तरीके से सजाई गई जनकपुरी




इस राम बारात में जनकपुरी का भी आयोजन किया गया इस जनकपुरी के संयोजक गौरव शास्त्री एवं सहसंयोजक देवेश गौतम द्वारा भव्य तरीके से मुरसान गेट पर जनकपुरी सजाई गई इस जनकपुरी में रामलीला एवं भजनों का आयोजन भी किया गया जिसको देखने एवं सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई 

राम बारात में आए लोगो को किया गया सम्मानित




श्री राम सीता की बारात में आए सभी लोगों का जनकपुरी संयोजन द्वारा पटका पहनाकर सम्मान किया गया और बाद में पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में बारात में आए सभी लोगों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया

माता सीता के पिता जनकजी का किरदार निभा रहे प्रधानाचार्य



इस राम बारात में माता सीता के पिता जनक जी का किरदार निभा रहे महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश गौतम ने माता सीता का कन्यादान किया और पुण्य के भागी बने

Post a Comment

0 Comments