दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल पुलिस कर रही मामले की जांच

 


कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में गांव की ही रहने वाली दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच 

घायल की पत्नी ने बताइ आपबीती 



गांव सलेमपुर के रहने वाले राकेश गांव में ही टेंट का काम करते हैं  जहां पर राकेश ने लगभग 10 साल पहले गांव के रहने वाले दबंग पंकज के ताऊ के लड़के प्रवीण से जमीन खरीदी थी उस जमीन पर राकेश ने लगभग 6 महीने पहले जमीन पर मकान बनवाया था जहां पीड़ित राकेश के मकान के पीछे ही दबंग पंकज का खेत है जहा पर पंकज खेत में सिंचाई करने के लिए पानी लगा रहा था जब पीड़ित राकेश की पत्नी पद्मा देवी ने अपने मकान की छत पर खड़े होकर पंकज से कहां की पानी को मेरे मकान की दीवार की तरफ थोड़ा लगाओ जिससे मेरे मकान की नींव पर कोई असर न पड़े और मकान गिरने से बच जाए जिसको लेकर पंकज व पंकज के परिजन पदमा देवी के घर में घुस गए और पदमा देवी से मारपीट करने लगे


बचाव में पहुंचे पति को भी दबंगों ने मारपीट कर किया घायल


अपनी पत्नी पद्मा देवी को पिटता देख राकेश बचाव के लिए पहुंचा तो दबंग पंकज और उसके परिजनों ने राकेश पर भी हमला कर दिया और मारपीट करके मौके से फरार हो गए इस घटना में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए है

पुलिस कर रही जांच


घटना की सूचना 112 पुलिस को दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और दोनों पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी

Post a Comment

0 Comments