हाथरस में चारा मशीन पर चारा कूट रहे युवक के हाथ में सांप ने डस लिया।सांप के डसने से युवक बेहोश हो गया।परिजन आनन फानन में उपचार को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल।
हाथरस कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव मौहर्या में एक युवक चारा काटने की मशीन से चारा निकाल रहा था,तभी चारे में बैठे सांप ने युवक के हाथ में काट लिया।जिससे युवक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। अचानक युवक को बेहोश देख कर परिजन घबरा गए और मौके पर अफरा तफरी मच गई। परिजन बेहोशी की हालत में युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार जारी है।
सांप के डसने से युवक हुआ बेहोश अस्पताल में भर्ती।
सांप के डसने युवक बेहोश हो गया जिसको परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सांप के डसे हुए युवक का उपचार करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया।बारिश के कारण सांप और जहरीले कीड़े लोगो को अपना शिकार बना रहे है।जिला अस्पताल की इमरजेंसी में अक्सर सांप के डसे हुए लोग अपना उपचार कराने आते है।
0 Comments