उधार सामान न देने पर दबंग युवक ने दुकानदार व दुकानदार के परिजनों के साथ की मारपीट।

 हाथरस में एक दुकानदार को उधार समान देने से इनकार करना महंगा पड़ गया।एक युवक ने दुकानदार से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।हंगामा और मारपीट को देख मौके पर भीड़ जुट गई।


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कैलाश नगर में एक युवक रोहन ने एक परचून की दुकान करने वाले दुकानदार के परिजनों से उस समय मारपीट कर दी।जब दुकानदार ने आरोपी युवक को उधार सामान देने से मना कर दिया।इस युवक भड़क गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।वही गया झगड़ा और हंगामे को देख मौके पर स्थानीय लोगो भीड़ जमा हो गई।

दुकानदार ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है।

दुकानदार गोपाल दास का आरोप है कि मोहल्ला कैलाश नगर का रहने वाला एक लड़का रोहन आए दिन मेरी दुकान पर आकर उधार सामान मांगता हैं जब मे समान उधार देने से मना कर देता हूं तो वह बुरी बुरी गालियां देने लगता है आज भी वह मेरी दुकान पर आया और मुझसे सिगरेट उधार मांगने लगा जब मैंने उससे उधार देने की मना कर दिया तो उसने आज बुरी बुरी गाली देने के साथ-साथ मेरे व मेरे बीवी बच्चों के साथ मारपीट कर दी और मेरे घर में एट पत्थर भी फेंके युवक रोहन दबंग किस्म का है इससे पहले भी युवक कई बार मेरे साथ वारदात कर चुका है दुकानदार गोपाल दास ने युवक की पुलिस से शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है 

पीड़ित दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। 

वही पीड़ित दुकानदार ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को लिखित रूप से तहरीर दी है।पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments