हाथरस कोतवाली चन्दपा क्षेत्र में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कपूरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर घायल रूप से घायल हो गया।हादसे को देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई।वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन में उपचार को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के कोटा कपूरा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया है।वही पुलिस अब मृतक बाइक व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुट गई।
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी।
लेकिन अभी तक बाइक सवार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है हालांकि पुलिस उसकी जेब से मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी है।बाइक सवार व्यक्ति को डॉक्टरों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया,उसकी जान नहीं बच सकी।
0 Comments