दबंगों ने दंपति और उनकी बेटी को मारपीट कर किया घायल,पुलिस डाक्टरी परीक्षण को लाई जिला अस्पताल।

 हाथरस में दबंगों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी।मारपीट की घटना को पति पत्नी और उनकी एक बेटी घायल हो गई।


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयावास में गांव के ही दबंगों द्वारा एक दंपति गुलाब सिंह, सुनीता, और बेटी अंजलि को मारपीट कर घायल कर दिया जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं पुलिस पति-पत्नी और बेटी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आई 

घायल गुलाब सिंह का आरोप

वही गुलाब सिंह का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग युवक मेरे लड़के  से गलत काम करवाते हैं और उसे अपना जैसा बनना चाहते हैं जब मैंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने मेरे घर में घुसकर मेरे व मेरी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की और घर में रखे सारे सामान को उठाकर इधर-उधर फेंक दिया और घर में ईट पत्थर भी फेंके जिससे मुझे मेरी पत्नी और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं जिसको लेकर मैंने इन दबंगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है 


पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया।

पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर तीनों घायलों का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा और मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है।जल्द ही मारपीट की घटना को अंजाम देने वालों हिरासत में लिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments