हाथरस के मेले में लापता हुई युवती बेहोशी हालत में जिला अस्पताल में मिली,परिवार के साथ मेला देखने गई थी

 

अस्पताल भर्ती युवती

हाथरस में मेला श्री दाऊजी महाराज मेले में एक युवती बेहोशी हालत में पड़ी मिली।युवती को बेहोशी हालत में पड़ा देख मौके पर जुटी लोगो भीड़ ने  सरकारी एंबुलेंस को कॉल कर मौके पर बुला लिया।सरकारी एंबुलेंस युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कर लिया।वही युवती के परिजन उसे मेले में तलाशते रहे।

बेहोशी की हालत में मेले में मिली युवती अस्पताल भर्ती।

मिली जानकारी के अनुसार गांव तेहरा निवासी एक युवती पायल पुत्री लक्की अपने परिजनों के साथ रविवार शाम को मेला देखने गई हुई थी।इसी बीच युवती मेले में परिजनों से अलग हो गई।परिजनों ने युवती को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली।परिजनों ने सूचना मिली कि पायल जिला अस्पताल में भर्ती है।परिजन दौड़ कर अस्पताल पहुंच गए।युवती के परिजनों ने बताया कि हमारे साथ मेले देखने गई हुई थी,फिर भीड़ में कहा चली गई पता नहीं चला,काफी तलाशने की कोशिश करी लेकिन नहीं मिली इसके साथ उसका भाई भी था।

युवती का डॉक्टर उपचार रहे

परिजनों के साथ गई थी मेला फिर हो गई लापता।

बताया जा रहा है कि युवती परिवार के लोगो से मेले में करीब 8 बजे अलग हो गई,फिर लगभग 11 बजे जिला अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिली।यह भी बताया गया कि युवती को झूला झूलने के बाद अचानक चक्कर आ गया आए वह अचेत होकर गिर पड़ी।वही पुलिस ने लोगो की मदद से सरकारी एंबुलेंस के द्वारा अचेत अवस्था में युवती को जिला भिजवाया गया।

Post a Comment

0 Comments