सनातनी हिंदू देवी देवताओं का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान - संत समाज



मथुरा - वृंदावन में कई हिन्दू संघठन और हिंदूवादी नेताओं ने पागल बाबा बिजली घर में मीटर विभाग के अधिकारी (ए. ई.) गफरूल हसन के द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया।सनातन विरोधी मानसिकता से ग्रस्त ए.ई. गफरुल हसन ने दोदिन पहले अपना चार्ज संभालते ही अपनी कट्टर मुस्लिम मानसिकता का परिचय देते हुए हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें जिसमें प्रमुख रूप से ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी, श्रीहनुमान जी, श्रीराधाकृष्ण जी, भगवान विश्वकर्मा एवं संविधान निर्माता अंबेडकर जी की तस्वीरों को अपने कार्यालय से निकाल कर बाहर कूड़े में फेंक दिया।

विद्युत विभाग अधिकारी ग़फरुल पर देवी देवताओं के अपमान आरोप,


धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि वृन्दावन के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने में आया है एक कट्टर मुस्लिम मानसिकता का व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म को खुलेआम अपमानित कर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है, ऐसे व्यक्ति को बर्खास्त करके कड़ी सजा दी जानी चाहिए।आचार्य बद्रीश महाराज* ने कहा कि पागल बाबा विद्युत विभाग के अंदर घुसते ही बोर्ड पर लिखा है *उपभोक्ता देवो भव:* ऐसे विभाग में सनातनी देवी देवताओं का एक बिधर्मी अधिकारी के द्वारा कूड़े में फेंक कर अपमान किये जाने से सनातनी हिन्दू समाज में भयंकर आक्रोश है।

देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे।


अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष
 *राजवीर दीक्षित* ने कहा कि ए.ई. गफरुल हसन गजवा-ए-हिंद का समर्थक मुस्लिम मानसिकता का कट्टरपंथी अधिकारी है जिसे हर हालत में बर्खास्त करके कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए वही संघठन  ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर इस हिंदू विरोधी मानसिकता वाले अधिकारी को बर्खास्त नहीं किया गया तो  संघ प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। नहीं दिनेश फलारी ने भी कहा की प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जो कि गलत है ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments