आरती (मृतक महिला)
हाथरस जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में एक महिला ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।मृतक महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है।विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति का अपनी चाची से अवैध संबंध है।
पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
आपको बता दे कि फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव धनौली निवासी राजवीर सिह ने 11 साल पहले अपनी 29 वर्षीय अपनी बेटी आरती की शादी चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी सौरभ पुत्र गजराज के साथ की थी।गुरुवार की रात विवाहिता आरती और उसका पति कमरे में सो रहे थे तभी देर रात्रि को महिला आरती ने कमरे में लगे पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर उस पर झूल गई l सुबह जब आँख खुलने पर महिला आरती के पति ने देखा तो उसके होश उड़ गए । वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
चाची से अवैध संबंध पर महिला ने दी जान।
पुलिस ने मृतक महिला आरती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी। महिला के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए महिला के मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।वही विवाहिता के मायके वालों ने पति समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।मुकदमे में पति सौरभ के अपनी चाची से अवैध संबंध होने की बात जिक्र करते कहा कि इसलिए पति आरती को मारता पीटता था।
0 Comments