हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के ईगलास रोड स्थित पथरवाली के पास मोबाइल के पैसों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी को लेकर झगडा व मारपीट हो गई मारपीट इतनी बड़ गई कि लाठी डंडों के साथ-साथ ईट पत्थर भी फिकने लगे जिसमें एक पक्ष से 3 और 2 पक्ष 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
पहले पक्ष का दुसरे पक्ष पर आरोप
वही पहले पक्ष से घायल मोहम्मद जुनैद का कहना है कि मधुगढी का रहने वाला जीसान हमारे पथरवाली मोहल्ले में आया और अपना मोबाइल दिखाने लगा जव मैंने पूछा कि यह मोबाइल कितने का है तों ज़ीशान गाली देकर कहने लगा कि तुम्हारी औकात नहीं है ईस मोबाइल को खरीदने की इतने का ये मोबाइल जब हमने गाली का विरोध किया तो ज़ीशान हाथापाई पर उतर आया और गाली देता हुआ वहां चला गया और लगभग 25 लड़कों को लेकर आया और हमको सरिया और डंडों से मारपीट करने के साथ-साथ हमारे घर पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिसमें हम 3 लोग आरिफ जुनैद और रिहान गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं
दुसरे पक्ष का पहले पक्ष पर आरोप
जबकि दूसरे पक्ष से घायल ज़ीशान का कहना है कि जब जुनैद ने मुझसे पूछा कि यह मोबाइल कितने पैसों का है जब मैंने जुनैद को मोबाइल के पैसे वताए तों जुनैद मुझको गाली देते हुए बोला कि तेरे वाप की औकात नहीं है इतना महंगा मोबाइल खरीदने की जब मैंने इसका विरोध किया तो जुनैद व उसके परिवार वालों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और जुनैद की माता जी ने सर पर ईंट मार दी जिससे मुझे गम्भीर चोट आई है
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 घायलों का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी परिक्षण कराया और मामले कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
0 Comments