विनायक स्कूल की बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा एक की मौत,दूसरा घायल।
मृतक दीपेश का फाइल फोटो
यूपी के हाथरस जिले में आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर विनायक स्कूल की बस ने बाइक सवार दो लोगों को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत
आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ हाईवे का है।जहां दीपेश दीक्षित पुत्र संजय दीक्षित निवासी चन्दपा और त्रिलोकी पुत्र नाहर सिंह निवासी गांव चन्दपा बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे,तभी सामने से आ रही विनायक इंटरनेशनल स्कूल की बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई।हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम भेजा
पुलिस और राहगीरों की मदद से बाइक सवार दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां बाइक सवार युवक दीपेश की रास्ते में ही मौत हो गई वहीं युवक त्रिलोकी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने विनायक इंटरनेशनल स्कूल की बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment