हाथरस में तैनात पुलिस कर्मी ने जनसेवा केंद्र से की 80 हजार की ठगी,सिपाही फरार,पुलिस कर रही तलाश।
यूपी के हाथरस जिले में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल पर फ़िरोज़ाबाद जिले में तीन जनसेवा केंद्रों से मोटी रकम की ठगी करने का आरोप लगा है।पुलिस कर्मी ने एक जन सेवा केंद्र 20 हज़ार तो दूसरे जन सेवा केंद्र से 60 हज़ार और तीसरे से 20 हज़ार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा कर ठगी कर ली और फिर रकम लेकर गायब हो गया।
रुपए मांगने पर पुलिस कर्मी ने संचालक को धमकाया।
बताया जा रहा है कि गजेंद्र नाम का एक पुलिस कर्मी जनसेवा केंद्र पर खाकी वर्दी का रौब दिखाकर ऑनलाइन रुपया डलवा लेता था।जनसेवा केंद्र संचालक जब रुपए वापस मांगते तो उनको झूठे मुदकमे फंसाने की धमकी देता था।वही पुलिस कर्मी की यह करतूत जनसेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी सिपाही के खिलाफ रामगढ़ में मुकदमा दर्ज।
आपको बता दे कि इस पूरे मामले को लेकर फिरोजाबाद जिले के थाना रामगढ़ में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है,और मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
सीओ ने मामले में जांचकर कार्यवाही को कहा।
पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी ने का कहना है कि राकेश कुमार द्वारा थाना रामगढ़ पर एक तहरीर दिया गया था।पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
Comments
Post a Comment