विद्युत विभाग के ठेकेदारों ने विद्युत अधिकारियों को पहनाए चांदी के मुकुट,कर्मचारी आचरण 11 (क) खुला उल्लंघन।
यूपी के हाथरस में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाथरस एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य रामनारायण काके ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है,काके ने कहा कि विद्युत विभाग में तैनात हाथरस जनपद के अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार के हाथरस से पदोन्नत होकर मुख्य अभियंता मध्यांचल बनाए जाने पर तथा अधिशासी अभियंता विश्वेंद्र चौहान को अधीक्षण अभियंता बनाए जाने पर एक मथुरा रोड गेस्ट हाउस मैं हाथरस के विद्युत विभाग में ठेकेदार द्वारा आयोजित विदाई समारोह किया गया।
समाजवादी पार्टी नेता ने विद्युत अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
वही रामनारायण काके ने आगे बताया कि इस विदाई समारोह में अधिकारियों को बहुमूल्य उपहार वह चांदी के मुकुट पहनकर स्वागत किया गया।लेकिन यह कर्मचारी आचरण 11 क अपराध की संज्ञामें आता है।ऐसा प्रतीत होता है, कि ठेकेदारों को विशेष लाभ पहुंचाने वाले भ्रष्टाचार की गाड़ी कमाई का लाभ उठाने वाले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है।क्योंकि ऐसे अधिकारी सरकार और विभाग को चूना लगाकर ठेकेदारों को बड़ा लाभ देते हैं।वही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ हमने कार्रवाई की मांग की है
Comments
Post a Comment