पुरानी रंजिश में दलित पशु चिकित्सक की चाकू मारकर बेरहमी से की हत्या,पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी,
मृतक विनय कुमार(फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में एक दलित चिकित्सक की चाकुओं से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते 48 वर्षीय विनय कुमार पुत्र श्री प्रसाद पर गांव के कुछ लोगो ने चाकू से हमला कर दिया।परिजन घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा कि उनका गांव के कुछ लोगों से पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। करीब 4 महीने पहले भी इन लोगों से उनका झगड़ा हुआ था।
पशु चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या
घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।पुलिस अब घटना की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामला दलित समुदाय से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ता भी जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।पशु चिकित्सक की मौत के बाद जिला अस्पताल पर हंगामा शुरू हो गया।पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस बल के साथ यहां पहुंच गए।परिजनों और उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अब पशु चिकित्सक की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश कररही है
Comments
Post a Comment