वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, वृद्ध का शव धान के खेत में पड़ा मिला,पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी।

 

। 
घटना स्थल पुलिस अधिकारी

हाथरस जिले की कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव केवल गढ़ी और ब्राह्मण के बीच धान के खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग के शव को खेत में पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।वही इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

                           मृतक वृद्ध का फाइल फोटो

खेत पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या।

आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली चन्दपा क्षेत्र का है।जहां नगला ब्राह्मण निवासी एक वृद्ध व्यक्ति डोरी लाल पुत्र नत्थीलाल अपने खेतों की रखवाली को लेकर खेत पर बने नलकूप पर रहते थे।बीती रात अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वृद्ध का शव धान के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए।जब ग्रामीणों ने सुबह वृद्ध का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो इस सूचना पुलिस को दे दी।वही सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।लहूलुहान हालत में वृद्ध के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

वही चन्दपा पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल साक्ष्य जुटाए।पुलिस अब वृद्ध की हत्या को लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments