हाथरस जिले की सासनी तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी (DM) अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक (SP) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।डीएम और एसपी ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
समाधान दिवस में 30-35 शिकायतें हुई दर्ज।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि इस संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा लगभग 30 से 35 शिकायतें दर्ज की गईं। उन्होंने जानकारी दी कि दर्ज की गई शिकायतों में से लगभग सभी का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। वहीं, कुछ जटिल मामलों में, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत मौके पर जाकर निरीक्षण करें और समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस पर ये अधिकारी रहे मौजूद।
जन समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा, बीडीओ सुरेंद सिंह, एडीओ पंचायत बिहारी लाल, तहसीलदार रजत कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रमोद अग्निहोत्री, नीरज शर्मा, अशोक उपाध्याय, और विद्युत विभाग एक्सचेंज के अभिनव तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई में सहयोग किया।

0 Comments