शहर के व्यस्तम बाजार में एक रेडीमेड कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग,आग में लाखों का सामान जलकर राख।

 


हाथरस जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले व्यस्ततम कमला बाजार में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहाँ स्थित एक प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का माल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है।आग के कारण बाजार में मची भगदड़।

रेडीमेड कपड़े के शोरूम में लगी आग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमला बाजार स्थित 'मोहन रेडीमेड सेंटर' में अज्ञात कारणों से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार के बीचों-बीच आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान स्वामी और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं। स्थानीय निवासियों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का कार्य किया जा रहा है। 

नुकसान का आकलन और कारण।

दुकान स्वामी के अनुसार, इस घटना में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है,पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments