सिकंद्राराऊ पुलिस ने किया भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार

हाथरस जिले के थाना सिकंद्राराऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुरदिलनगर नहर पटरी से 3 शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान विपिन कुमार उर्फ भोला, आजाद और अस्तु के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और भैंस बेचकर हासिल किए गए 51,500 रुपये बरामद किए हैं। मुख्य अभियुक्त विपिन और आजाद पर पहले से ही चोरी जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा।

Post a Comment

0 Comments