उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के गांव नगला पतुआ में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात शिशु को जन्म देने के तुरंत बाद बोरी में बंद करके एक मकान की छत पर फेंक दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
घर की छत पर बोरे में बंद मिला नवजात का शव।
यह मामला तब सामने आया जब गांव के एक व्यक्ति (जिसके मकान की छत पर शिशु को फेंका गया था) सफाई करने के लिए अपनी छत पर पहुँचे। उन्होंने वहाँ बोरी में बंद नवजात शिशु को देखा। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।स्थानीय निवासी गोविंद कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "हमें खबर मिली कि एक नवजात शिशु को बोरी में बंद करके छत पर डाल दिया गया है। जब लोग वहाँ पहुँचे, तो यह देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
शव को बोरे बंद पड़ा देख ग्रामीणों की भीड़ जुटी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर सासनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और नवजात शिशु को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को किसने और क्यों फेंका।
पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम भेजा।
वहीं सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि नवजात शिशु बोरी में मिला है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम भी आ गई है और जांच कर रही है। फिलहाल नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में जांच पड़ताल और पूछताछ जारी है।




0 Comments