हाथरस जिले के दून पब्लिक स्कूल में एक बार फिर शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले, प्रदेश एवं सीबीएसई नोएडा रीजन में अपना गौरवपूर्ण स्थान सुदृढ़ किया है।आज दिनांक 31 दिसंबर 2025 को विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के कुशल, सुदृढ़ एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता में शानदार सफलता अर्जित की।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीबीएसई नोएडा रीजन के टॉप-100 विद्यार्थियों की सूची में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के तीन विद्यार्थियों का चयन होना, विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।विशेष रूप से हाथरस जनपद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए-छात्रा सीमा वार्ष्णेय ने 36वीं रैंक,छात्र आशुतोष पाठक ने 72वीं रैंक तथा छात्र हर्ष अग्रवाल ने 93वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनके अथक परिश्रम, निरंतर अभ्यास, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच का परिणाम है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल ने सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि आर्यभट्ट गणित चैलेंज जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, आत्मविश्वास और समस्या-समाधान की क्षमता को विकसित करती हैं। हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता यह प्रमाणित करती है कि दून पब्लिक स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रतिभा संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने, नए लक्ष्य निर्धारित करने और देश के लिए उपयोगी नागरिक बनने का संदेश दिया।विद्यार्थियों की इस सफलता में उनकी मेंटोर शिक्षिका मेदिनी कौशिक का विशेष योगदान रहा, जिनके कुशल मार्गदर्शन, सतत अभ्यास एवं प्रेरणा से विद्यार्थियों ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

0 Comments