रेस्टोरेंट कैफे की आड़ में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, स्थानीय लोगो ने रेस्टोरेंट पर बोला धावा,युवक-युवतियां पीछे के गेट से भागे,

 


उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घनी आबादी में एक रेस्टोरेंट कैफे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा जोरो पर चल रहा है।इस रेस्टोरेंट में आए दिन युवक और युवतियां अश्लील हरकत करते देखे जा सकते है।इस बात से वहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।वही लोगो का आक्रोश आज फूट गया और सभी ने एक साथ रेस्टोरेंट कैफे पर धावा बोल दिया। स्थानीय लोगो के रेस्टोरेंट में हंगामा करता देख युवक और युवतियां पीछे के गेट भागते दिखाई दिए।

स्थानीय लोगो ने रेस्टोरेंट कैफे में बोला धावा।

वही इस सदर कोतवाली क्षेत्र के परसारा अड्डा के पास रतन कैफे रेस्टोरेंट में घुसकर स्थानीय ने इसका विरोध किया और जमकर नारेबाजी करी।इस दौरान रेस्टोरेंट में एक युवक और युवती से खुलेआम अश्लील हरकतें करने का वीडियो सामने आया है। इस रेस्टोरेंट कैफे पर मुख्य गेट से होती है एंट्री और पीछे के गेट बाहर निकला जाता है।

Post a Comment

0 Comments