हाथरस जिले के गांव सलेमपुर में सोमवार की दोपहर एक 28 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान कौशल (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौशल की शादी करीब एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
आत्महत्या की सूचना पर तुरंत इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहन जांच शुरू कर दी। मृतक युवक के चाचा सुनील ने मीडिया को बताया कि "घर में किसी तरह की कोई बात या विवाद नहीं था। यह समझ नहीं आ रहा कि कौशल ने किन कारणों से इस तरह का कदम उठा लिया।" पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आलाधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने और कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं।

0 Comments