मथुरा-बरेली हाईवे पर घने कोहरे में तीन वाहन टकराए,हादसे में भाजपा मंडल महामंत्री समेत परिवार के 7 लोग घायल,खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे।

 


हाथरस जिले में मथुरा-बरेली हाईवे घना कोहरा होने के कारण तीन कार आपस में टकरा गई। इस हादसे में भाजपा मंडल महामंत्री जिला रामपुर के परिवार के 7 लोग घायल हो गए।सभी लोग कार में सवार होकर खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।तभी एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने उनकी अर्टिगा कार को पीछे से टक्कर मार दी।इस दौरान तीसरा वाहन भी क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गया।तीनों वाहनों की टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया।सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने सभी घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।होंडा सिटी कार सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी है।

हादसे में घायलों ने जानकारी देते हुए बताया।

वही हादसे को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री ओविंद्र गंगवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी अर्टिगा कार से खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।तभी मथुरा बरेली हाईवे पर घने कोहरे में एक होंडा सिटी कार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।होंडा सिटी कार सवार युवक शराब के नशे में धुत थे,और घने कोहरे में भी स्पीड से कार दौड़ा रहे थे।इस हादसे में मेरे परिवार के 7 सदस्य घायल हो गए जिसमें सुमन, देवंती,सपना,8 वर्ष का अयनांश,आकाश,मुन्नी देवी,ओविंदर,लाजपत गंगवार घायल हुए है।पुलिस ने शिकायत पर होंडा सिटी कार सवारों को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments