मटरूमल धन्नामल ऑयल मिल की मशीन से कटकर मजदूर की दर्दनाक मौत,कई घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला शव,

 


हाथरस जिले की कोतवाली सासनी क्षेत्र के इगलास रोड़ स्थित मटरूमल धन्नामल आयल मिल में शुक्रवार की देर रात एक मजदूर की काम करते समय अचानक से चक्की की चैन में आने से दर्द नाक मौत हो गई।मजदूर का शव करीब 7 घंटे तक मशीन में फंसा रहा पुलिस ने लोगो की मदद से कड़ी मशक्क्त के बाद शब को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही मजदूर के परिजनों ने ऑयल मील के बाहर जमकर हंगामा किया।

ऑयल मिल की मशीन में फसकर मजदूर की मौत।

मिली जानकारी के मुताबिक,गांव छौड़ा निवासी पंकज पुत्र कांता प्रसाद पहले दिन मटरूमल धन्नामल ऑयल मिल में मजदूरी का काम करने के लिए आया था। ऑयल मील में खल की पिसाई कर रही चक्की पर लगा दिया गया।वही काम करते समय रात्रि करीब साढ़े बारह बजे उसका पैर चक्की की चैन में फस गया,और अंदर की तरफ खींचता ही चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।चैन में इस तरीके से जा फसा की मशीन को कटर की साहयता से कई घंटो कई कड़ी मशक्त करने के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला।

वही घटना की सूचना पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गई और सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँचकर बिलाप करने लगे। यह सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फेल गई। जिसने सुना वही घटना स्थल की तरफ दौड़ लिया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

रिपोर्ट BY- हिमांशु कुशवाहा सासनी।

Post a Comment

0 Comments