हाथरस जिले में मेरठ से आगरा जा रही एक अनियंत्रित कार ने गांव रोहरी के पास शनिवार को भीषण हादसा कर दिया। कार ने सड़क पर चल रहे कई पैदल यात्रियों और बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार चालक हरिओम पुत्र अशोक कुमार (45 वर्ष) निवासी मेरठ अपनी कार से आगरा जा रहे थे। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रोहरी पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्रियों और कई बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद करना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। सूत्रों के अनुसार, घायलों में कई लोगों की चोटें गंभीर हैं और उनका इलाज जारी है।इस दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0 Comments