सासनी। कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस दिवस में हाथरस सांसद अनूप प्रधान और सदर विधायिका अंजुला माहौर मुख्य रूप से मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
सांसद,विधायक ने सुनी जनसमस्या।
समाधान दिवस में उस वक्त गहमागहमी बढ़ गई जब क्षेत्र में चल रहा मंगलमुखी समाज का पुराना विवाद थाने पहुंच गया। विवाद से जुड़े दोनों पक्ष अपनी फरियाद लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने पेश हुए। सांसद और विधायक ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी को मामले सुलझाने के निर्देश दिए।
सांसद अनूप प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि समाधान दिवस में कुल 10 से 11 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से पुलिस और प्रशासन के सहयोग से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों में अधिकतर मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जिन्हें संबंधित लेखपाल और कानूनगो को सौंप दिया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा, एडीएम, लेखपाल, कानूनगो सहित कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार और पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।



0 Comments